आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। इस वर्ष भी सामाजिक संगठन प्रयास ने दूसरे के घरों को रोशन करते हुए दीपावली का त्योहार मनाया। समाज के शोषित, वंचित, अभाव में जी रहे लोगों के लिए संगठन के सदस्यों ने दीपक, रुई बत्ती, तेल, अगरबत्ती, माचिस, लाई, मिष्ठान के साथ चार्जर लाइट का पैकेट तैयार किया। उसके बाद विभिन्न गांवों के करीब बीसों परिवारों में पहुंचकर पैकेट प्रदान किया।
प्रदेश अध्यक्ष रामकेस यादव ने बताया कि प्रयास के साथियों को दूसरों के दर्द से दर्द तथा पीड़ा से पीड़ा होती है। यही दर्द और पीड़ा सेवा के कार्यों को अंजाम तक पहुंचाती है। अध्यक्ष रणजीत सिंह, सुनील यादव, हरिश्चंद्र, शंभू दयाल सोनकर, राजीव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार