अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजकीय बालिका इंटर कालेज अतरौलिया में आईसेक्ट संस्था के कोआर्डिनेटर द्वारा अतिथि व्याख्यान करवाया गया।
सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज में केंद्र पुरोनिधावित व्यावसायिक शिक्षा के कार्यदायी शिक्षक संस्था आईसेक्ट द्वारा अतिथि ब्याख्यान कराया गया। आइसेक्ट संस्था द्वारा संचालित बेलनेस ट्रेड में नामांकित कक्षा 9 और 10 के बच्चों को अतिथि विषय विशेषज्ञ आर्यन सिंह (रिटेल) और कंनक लता व्यूटी के माध्यम से अतिथि ब्याख्यान कराया गया। आईसेक्ट संस्था के वीसी सुरेंद्र कुमार यादव ने व्याख्यान की सराहना करते हुए कहा कि इस तराह के ब्याख्यान से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जागृत होती है तथा बच्चे कुछ नया सीखते हैं। साथ ही आइसेक्ट वीसी ने बच्चों को इंडस्ट्री विजिट कराने का भी आश्वासन दिया। आर्यन सिंह ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा में लोगों को रोजगार मिल रहा है। अतिथि व्याख्यान की सराहना करते हुए प्रधानाचार्या प्रतिभा ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों का मनोबल और उत्साह बढ़ता है और बच्चो के अंदर सीखने की कला भी विकसित होती है। इस अवसर पर व्यावसायिक शिक्षक निखिल सिंह, शिक्षिका नेहा सिंह, सहायक अध्यापिका रेखा, बीना, तंद्रा, किरन आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद