लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सूर्योपासना का सबसे बड़ा लोक पर्व डाला छठ शुरू होने में मात्र दस दिन शेष रह गए हैं, लेकिन अभी तक जिम्मेदार मौन दिख रहे हैं। निगहबानों की जो स्थिति दिख रही है, उसमें अभी तक यही कहा जाएगा कि पूजा तो होगी ही, लेकिन गंदे पोखरे के पानी मेें खड़ी होकर महिलाएं अर्घ्यदान करने को विवश होंगी।
नगर पंचायत कटघर लालगंज के पोखरो में नाली के गंदे पानी के साथ शौचालयों का भी पानी बहाया जा रहा है। पोखरों में गंदगी का अंबार लगा है, लेकिन उसकी साफ-सफाई शुरू नहीं की गई है। सिंचाई विभाग के निरीक्षण गृह के सामने नगर पंचायत के रविदास नगर मोहल्ला स्थित पोखरे का कुछ वर्षांे पूर्व साफ-सफाई कराकर पोखरे के पश्चिमी हिस्से में सीढ़ी का निर्माण कराया गया था, ताकि पोखरे मंे छठ पूजा के अलावा जीव-जंतुआंे को शुद्ध पानी मिल सके। अब हालत यह है कि पोखरे में नाला का गंदा पानी व शौचालय का पानी बहाए जाने से गंदगी का अंबार है। हनुमानगढ़ी पोखरा, घमरिया शिव मंदिर पोखरा व रटेश्वर महादेव स्थित पोखरे मंे गंदगी के साथ पानी कम होने से छठ पूजा के समय समस्या उत्पन्न होना स्वाभाविक है। सफाई के साथ इसमें पानी भरवाने की आवश्यकता है। इस बीच दीनदयाल नगर (मसीरपुर) के पोखरे में सीढ़ी के निर्माण कार्य चल रहा है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद