आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने लूट व नकबजनी/चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन गैंगों का पंजीकरण कराया। आपराधिक मामलों के 02, लूट के 02 तथा चोरी/नकबजनी में संलिप्त दो अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाने हेतु उपरोक्त गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया है। थाना कंधरापुर में पिण्टू यादव निवासी देवपार वर्तमान समय में संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए रंगदारी मांगना, मारपीट, गाली गलौज, हत्या करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। इसका कोड नं. डी- 247 होगा। गैंग का सदस्य सोनू यादव निवासी देवपार है।
देवगांव में अभिषेक सिंह उर्फ शिवांश सिंह निवासी लहुंआ कला वर्तमान समय में संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए लूट करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इस गैंग का कोड नं. डी-248 होगा। गैंग सदस्य अभिषेक सिंह निवासी देवाकलपुर, थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर है।
देवगाव में रवि प्रकाश निवासी मसीरपुर वर्तमान समय में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए नकबजनी/चोरी करने जैसे अपराध कारित’ कर रहा है। इस गैंग का कोड नं. डी-249 होगा। गैंग का सदस्य इस्तियाक उर्फ गुड्डू निवासी वार्ड नं. 15 चिकयाना गोला कस्बा लालगंज है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार