आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिब्ली नेशनल पीजी कालेज के स्मार्ट क्लास एक में समस्त ब्लाक, नोडल प्रभारी (पौधरोपण) उच्च शिक्षा की समीक्षा बैठक प्राचार्य/नोडल अधिकारी, प्रो.अफसर अली की अध्यक्षता में हुई।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद के उच्च शिक्षा विभाग को 24,315 पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें जनपद के 22 ब्लाकों के विभिन्न महाविद्यालयों को नोडल केंद्र बनाया गया था, जिसके माध्यम से सभी रोपित पौधों की जियो टैगिंग करनी थी जिसमें 55 प्रतिशत जियो टैगिंग हो चुकी है, बाकी जियो टैगिंग को शत प्रतिशत करने पर विचार हुआ। पौधों की सुरक्षा, सिंचाई, निराई, गुड़ाई करने पर भी बल दिया गया।
वर्ष 2024-25 में पेड़ बचाओ अभियान तीन अक्टूबर से 14 जनवरी 2025 तक चलाये जाने पर विचार करते हुए, सभी नोडल प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि उच्च शिक्षा को जो लक्ष्य शासन एवं वानिकी प्रभाग आजमगढ़ द्वारा दिया गया है उसको निश्चित समय सीमा में पूर्ण करते हुए जन-जागरूकता अभियान पूरे वर्ष चलाया जाय ताकि पर्यावरण स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जा सके। साथ ही स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत की कल्पना साकार हो सके। संचालन प्रभारी डॉ.शफीउज्ज़मां ने किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल