दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मार्टीनगंज तहसील के अधिवक्ताओं के लिए कुछ ही दिनों बाद अपना भवन उपलब्ध होगा। अधिवक्ता भवन के निर्माण के लिए बुधवार को क्षेत्रीय विधायक ने भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया। भरोसा दिलाया कि अधिवक्ताओं की अन्य मांगों को भी जल्द पूरा किया जाएगा। तहसील परिसर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि भवन के निर्माण पर लगभग 10 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक दीदारगंज कमलाकांत राजभर द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी। बार संगठन मार्टीनगंज के अध्यक्ष राम प्रताप यादव व मंत्री चंद्रभान आजाद के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। संचालन सह मंत्री मांता प्रसाद यादव ने किया। इस अवसर पर लोगों ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए। वहीं पर कमलाकांत राजभर ने बताया कि लंबित मांगों को त्वरित पूरा किया जा रहा है, जिससे आने वाले फरियादियों एवं अधिवक्ताओं को सुलभ सुविधा मिलेगी और छत मिलेगा। इस मौके पर बद्रिका प्रसाद यादव, राम अजोर यादव, उमेश सिंह, प्रेमचंद, रामनाथ निराला, अमरनाथ यादव, सतीश यादव, भगवान दास यादव, प्रशांत तिवारी, अरविंद तिवारी, गुलाबचंद भारती, मनोज आंबेडकर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पृथ्वीराज सिंह