अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के भदेंवा मझौली गांव में सोमवार की रात घर के बाहर मंडई में एक ही चारपाई पर सो रहे दंपति को सर्प ने डंस लिया। इसमें पति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां हालत गंभीर बताई गई है।
रात में सांप के डंसने की जानकारी के बाद दंपति ने शोर मचाया, तो परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन दोनों को अंबेडकर नगर जिले के बसखारी स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। रात्रि लगभग एक बजे दयाशंकर रस्तोगी पुत्र स्व. रामजी रस्तोगी उम्र लगभग 40 वर्ष व पत्नी प्रियंका 35 वर्ष घर के बाहर बनी मंडई में एक ही चापाई पर सो रहे थे। इसी दौरान जहरीले सांप ने दोनों को डंस लिया। परिजन रात्रि में ही दोनों को आनन फानन में अंबेडकर नगर के बसखारी स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए, जहां इलाज के दौरान दयाशंकर रस्तोगी की मौत हो गई, वहीं पत्नी प्रियंका की हालत गंभीर देखते हुए वहां के डाक्टरांे ने अतरौलिया स्थित सौ शैय्या अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक दयाशंकर रस्तोगी दो भाइयों में सबसे बड़े थे तथा घर पर ही रहकर दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। मृतक के तीन पुत्रियां व एक पुत्र हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
रिपोर्ट-आशीष निषाद