आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दशहरा बीतने के बाद प्रमुख पर्वों में दीपावली और छठ पूजा सामने है। इन पर्वों पर शांति के साथ सुरक्षा को लेकर प्रशासन अभी से गंभीर हो गया है। डीएम नवनीत सिंह चहल व एसपी हेमराज मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारी व संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की गई। इसमें डीएम और एसपी ने शांति व्यवस्था का अमृत बताने के साथ अधीनस्थों को दिशा-निर्देश जारी किए।
सबसे पहले डीएम ने निर्देश दिया कि जिन स्थानों पर पटाखों की दुकान लगाई जानी है, उनका स्थलीय निरीक्षण कर पहले ही तय कर लें कि वहां किसी भी स्थिति मंे वाहनों की पार्किंग नहीं होनी चाहिए। विक्रेता पटाखों को अग्निशमन अधिकारी फायर एक्स्टींग्यूसर चलाने के लिए प्रशिक्षित करें। अपर जिलाधिकारी वि/रा को निर्देश दिया कि छठ पूजा के लिए शहरी क्षेत्र में निर्धारित स्थानों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी नगर निकाय से पहले से ही करा लिया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी भी ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पूजा के लिए यही व्यवस्था करेंगे। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि पूजाघाटों पर नाव व गोताखोरों की व्यवस्था के साथ पहले से ही घाटों के किनारों की गहराई का पता लगाकर बैरीकेटिंग कराएं। डीएम ने कहा कि छठ पूजा स्थलों के आसपास खुले स्थानों पर मांस की बिक्री नहीं होगी और न ही निराश्रित गोवंश घूमेंगे।
इनसेट-
बैठक में उठी तार के सहारे लटकते विद्युत पोल की समस्या
आजमगढ़। संभ्रांत नागरिकों द्वारा अवगत कराया गया कि शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत पोल तार के सहारे की लटके हैं तथा पोल जर्जर हो चुके हैं। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि इसे तत्काल ठीक कराएं। 24 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित कराएं और खराब ट्रांसफार्मर को 48 घंटे के अंदर बदलें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार