महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बाबा भैरव नाथ की नगरी महराजगंज कस्बे में शनिवार की रात भरत मिलाप का आयोजन किया गया। चारों भाइयों का मिलन देख लोगों की आंखें खुशियों से नम हो गईं, तो वहीं पूरा वातावरण जयश्रीराम के नारे से गूंज उठा।
इससे पहले भगवान राम-जानकी, लक्ष्मण और हनुमान जी का रथ राम-जानकी मंदिर से अयोध्या बने पुराने चौक की ओर बढ़ा तो साथ में श्रद्धालुओें की भीड़ भी चलने लगी। जैसे-जैसे भव्य रथ नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरा, श्रद्धालुओं ने नारे लगाए और राम के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त की। अयोध्या के रूप में सजे पुराने चौक पर भरत को राम के आने की जानकारी हुई तो दौड़कर उनका स्वागत किया। फिर राम ने उन्हें गले लगाया। साथ ही चारों भाइयों के मिलन का मंचन किया गया। आयोजन ने भाइयों के प्रति स्नेह का भी संदेश दिया। सुरक्षा के लिहाज से कस्बे के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई थी। इस भावुक क्षण को देखने के लिए नगर पंचायत के हर कोने से लोग आए थे। सभी के चेहरे पर खुशी और भक्ति की चमक थी। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। पुराने चौक से लेकर रथ के रास्तों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र