स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा- चुनाव जीतते ही जारी किया जाएगा जनकल्याण संकल्प पत्र
नई दिल्ली। कांग्रेस की तरह भाजपा सरकार ने भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने का वायदा किया है। यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने मेनिफेस्टो को सार्वजनिक कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा के यूपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह योगी सरकार की तारीफ करते हुए बताया है कि सरकार पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना काम करती चली आ रही है। उन्होंने आगे भी जनता की सेवा करने का आश्वासन दिया है।
जनरल विपिन रावत को सलाम…
इस बार भाजपा ने जनकल्याण संकल्प पत्र जारी किया है। पत्र में रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी दिया जाएगा। साथ ही उनकी शिक्षा-दीक्षा को सुचारु कराने के लिए भी सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि यूपी में दोबारा भाजपा की सरकार आते ही जनकल्याण संकल्प पत्र को जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक लोगों को सरकारी यात्राओं के माध्यम से मुफ्त यात्रा सेवा दी जाएगी। उज्ज्वला योजनान्तर्गत इस बार होली और दीवाली पर मुफ्त गैस सिलिंडर भी उपलब्ध कराया जाएगा। जनरल विपिन रावत नमन करते हुए उन्होंने बताया कि उनके नाम से बुंदेलखंड में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना की जाएगी।