मनबढ़ युवक ने चाकू से वार कर तीन लोगों किया घायल

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के खानपुर रना (खपुरा) गांव निवासी मनबढ़ युवक ने पूरब पोखरे के समीप मेला देखकर घर जा रहे तीन युवकों को चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसमें दो की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक के चाचा पवन कुमार ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी है।
पवन कुमार ने आरोप लगाया कि मेरा भतीजा आकाश 20 वर्ष अपने साथियों के साथ अतरौलिया से मेला देखकर घर जा रहा था। पूरब पोखरे के समीप जनार्दन, चंद्रभान व हरेंद्र निवासी खानपुर रना (खपुरा) एवं गोलू पुत्र रामधनी निवासी सोलहवां थाना जहांगीरगंज, अम्बेडकर नगर पहले से ही पूरब पोखरा के समीप बैठे हुए थे। आपसी विवाद को लेकर मेरे भतीजे आकाश को घर जाते समय गाली गुप्ता देते हुए धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे आकाश के गर्दन पर गंभीर चोट लगी है तथा गर्दन कट गई और सीने पर भी काफी चोट आई है। वहीं आकाश के दोस्त दीपक व अमित जब बीच बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी उन लोगों ने चाकू से वार कर घायल कर दिया। मेला देखकर जा रहे लोगों ने घायलों को नजदीकी सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक उमेश कुमार मौके पर पहुंच गए और घायलों से घटना की जानकारी ली। आकाश और अमित को गंभीर चोट लगने के कारण डाक्टरो ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *