अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कस्बे में लगने वाले तीन दिवसीय मेले में सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने बुधवार की रात गोला बाजार में शांति समिति की बैठक आयोजित कर दिशा-निर्देश जारी किया। इस दौरान व्यापारियों और पूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने मेले के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी दी।
उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने शासन के दिशा-निर्देश से अवगत कराते हुए कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए। वालंटियर के माध्यम से मूर्तियों की सुरक्षा स्वयं करें। नगर पंचायत को रास्ते की समस्या दूर करने का निर्देश दिया गया। क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह ने कहा कि खलल डालने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सीओ ने निर्देश दिया कि पूजा पंडालों के पास सीमित आवाज में धार्मिक गीत ही बजाए जाएंगे। इसके अलावा राजनीतिक व अश्लीलता वाले गाने बजाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष टीटू विनायकर, उपाध्यक्ष प्रवीन मद्धेशिया, थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद