आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मिशन शक्ति फेज पांच को सफल बनाने में सराहनीय कार्य करने वाली छह महिला बीट पुलिसकर्मियों को हरिऔध कला केंद्र में जिला प्रोबेशन व अन्य अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश स्तर पर 15 अक्टूबर से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु पूर्व अभियानों की तरह एक व्यापक कार्ययोजना तैयार कर अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए मिशन शक्ति का 90 दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया गया है। मंगलवार को जनपद स्तर से मिशन शक्ति फेज पांच के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में महिला पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। सम्मानित होने वाली पुलिसकर्मियों में एसआइ प्रशिक्षु कविता कुमारी सरायमीर, एसआइ प्रशिक्षु पूनम विश्वकर्मा रौनापार, स्मिता गुप्ता शहर कोतवाली, आकांक्षा पांडेय देवगांव, आरक्षी कल्पना निर्मल पवई, शिरीना बानो महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन पुलिस शामिल रहीं। उप निरीक्षकों ने 11 नाबालिग अपहृताओं की बरामदगी की। साथ ही विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों के बारे में लोगों को जागरूक किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल