आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के भोगइचा गांव में शनिवार की सुबह शौच के लिए जा रहे नौ वर्षीय बालक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में बालक सीएचसी अहरौला ले जाया गया, जहां जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
भोगइचा गांव निवासी अमर उर्फ गगन (9) पुत्र धर्मेंद्र राम सुबह सिवान में शौच के लिए जा रहा था। गांव के शीतला माता मंदिर के पास स्थित ट्रांसफार्मर से टूटकर गिरे तार के संपर्क में आने से गगन करेंट की चपेट में आ गया। मृतक के पिता धर्मेंद्र ने अहरौला थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में बड़ा और कक्षा दो का छात्र था।
रिपोर्ट-सुबास लाल