आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बारिश के दौरान रास्ते में रुके और बंद होने के बाद लैपटाप का बैग भूलकर चले गए। आफिस पहुंचे तो बात याद आई और पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने उसे खोजकर उन्हें सौंप दिया।
सिधारी थाना क्षेत्र के मतौलीपुर गांव के प्रभाकर राय पुत्र स्व. मिथिलेश राय एक बैंक में फाइनेंसियल सर्विसेज में सेल्स मैनेजर पद पर नियुक्त हैं। 10 सितंबर को काम पूरा कर क्षेत्र से वापस आ रहे थे। रास्ते में अचानक बरसात होने लगी, तो लालडिग्गी के पास बरसात से बचने के लिए रुक गए। लैपटाप का बैग बगल में रखकर फोन से बात करने लगे तथा बरसात बंद होने के बाद लैपटाप का बैग भूलकर घर चले गए। सुबह बैंक शाखा पहुंचने पर लैपटाप की जरूरत पड़ी और ढ़ूढ़ने लगे तो बैग नहीं मिला। उनकी तहरीर पर थाना कोतवाली पर गुमशुदगी दर्ज की गई। लैपटाप बैग को समस्त गुम हुए सामान के साथ रविवार को बदरका पुलिस चौकी के इंचार्ज राज नारायण पांडेय व एसआइ रवि कुमार गौतम द्वारा बरामद प्रभाकर राय को सुपुर्द किया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल