सुरक्षा व्यवस्था के बीच महराजगंज का मेला सम्पन्न

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हर साल की तरह इस बार भी महराजगंज थाना क्षेत्र में दशहरा का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। आयोजकों और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए थे। क़स्बा स्थित रामलीला मैदान में रामलीला के मंचन और राम -रावण युद्ध के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्षेत्र लोगों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के साथ राम लक्ष्मण व हनुमान का युद्ध मंचन के साथ वध का आनंद लिया। लोगों ने अपनी परंपराओं का पालन करते हुए देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की और एक-दूसरे को बधाई दी। इस पर्व ने सामुदायिक एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया, जिससे समाज में सकारात्मकता का संचार हुआ। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस विभाग ने विशेष टीमों का गठन किया था। भीड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। कई जगहों पर ड्रोन का इस्तेमाल भी किया गया। स्थानीय प्रशासन ने यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया। प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लगाया गया और वाहन पार्किंग के लिए अलग स्थान निर्धारित किए गए। इस बार का दशहरा न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि सुरक्षा प्रबंधों के कारण यह पर्व सभी के लिए यादगार बना।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *