पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। संभागीय परिवहन तथा यातायात विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शहर के तिराहों-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें सीट बेल्ट, हेलमेट और गाड़ियों के पेपर संबंधित जांच की गई।
अभियान के तहत नरौली चौराहे पर संभागीय परिवहन अधिकारी डा. आरएन चौधरी, आरआइ पवन सोनकर तथा ट्रैफिक इंचार्ज धनंजय शर्मा द्वारा छोटे-बड़े छह वाहनों का चालान किया गया। चालान किए गए वाहनों में किसी का पेपर कंप्लीट नहीं था तो किसी गाड़ी पर रिफ्लेक्टर नहीं था। एक परिवहन निगम की अनुबंधित बस का फ्रंट शीशा टूटा हुआ था। कुछ आटो रिक्शा वालों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। डा. आरएन चौधरी ने बताया कि बिना नंबर के चलने वाले ई-रिक्शा के संबंध में एजेंसी मालिक के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।
रिपोर्ट-बबलू राय