फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा स्थित एलपीजे आदर्श इंटर कालेज में मंगलवार को प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में संघ परिवार ने जोरदार उपस्थिति दर्ज की। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सहित उनके दो भाइयों की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व.शिवप्रसाद जायसवाल और उनके दो भाइयों स्व.रामचन्द्र प्रसाद एवं स्व.राम प्रसाद की प्रतिमाओं का अनावरण मुख्य अतिथि सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले द्वारा किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जायसवाल परिवार स्वयं सेवक परिवार है। जायसवाल परिवार ने अपनी क्षमता से अधिक कार्य किया। भारतीय हिन्दू समाज की परंपरा रही है कि वे अपने दादा परदादा का नाम आगे बढ़ाते हैं। मनुष्य के ऊपर तीन ऋण होते हैं। जिसमें पितृ ऋण अच्छे नागरिक बनकर चुकाया जा सकता है। जबकि ऋषि ऋण ज्ञान का प्रसार करके चुकाया जा सकता है। वहीं समाज ऋण, समाज की सेवा करने से चुकता हो सकता है। उन्होंने कहा कि शिवप्रसाद जायसवाल आपातकाल में संघर्ष किए। इस मौके पर महंथ बालकनाथ योगी, अनुपम जायसवाल, अजय जायसवाल, पूर्व सांसद नीलम सोनकर, विजय बहादुर पाठक, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, जयनाथ सिंह, नरेंद्र सिंह, विनोद राय, सहजानन्द राय, ऋषिकांत राय, अंशुमान जायसवाल, हनुमंत सिंह, दुर्गेश अग्रहरि आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता आलोक चकवाल एवं संचालन कामेश्वर प्रसाद पांडेय ने किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय