निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनता इंटर कालेज निजामाबाद में तीन दिवसीय भारत स्काउट गाइड का समापन किया गया।
भारत स्काउट गाइड कैंप का निरीक्षण करने के उपरांत स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य शौकत अली सिद्दीकी ने कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक दोनों स्तर का विकास होता है। संकट के समय में स्काउट गाइड की मदद से अपनी और लोगों के जीवन को बचा सकते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री और विद्यालय के प्रवक्ता विजय कुमार सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड की ट्रेनिंग के पश्चात जंगल या पहाड़ों पर संकट के समय में टेंट लगाकर अपने आप को सुरक्षित रखने में स्काउट गाइड मदद करता है। अंत में स्काउट प्रभारी सत्येंद्र सिंह एवं गाइड प्रभारी ममता सिंह ने भी बच्चों को संबोधित किया। उक्त अवसर पर स्काउट गाइड ट्रेनर अजय यादव, विनोद यादव, सभापति तिवारी, डॉ.दिनेश प्रताप सिंह, राम सुधार, गणेश राम सोनकर, गिरीश यादव, संत प्रकाश, राजमणि सिंह, रंजीत सोनकर, सत्येंद्र पांडेय, राहुल पाठक, अमिताभ त्रिपाठी, निर्मल सिंह, महेंद्र सोनकर, दिनेश मौर्य आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र