आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के आखिरी दिन रविवार की शाम अग्रसेन कन्या विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दुर्गा, गणेश आदि देवताओं की स्तुति ने सभी का मन मोह लिया। दर्शकों ने तालियों से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया
मुख्य अतिथि एएसपी ग्रामीण चिराग जैन व विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियर रवि अग्रवाल उपस्थित थे। अग्रवाल समाज की महिलाओं एवं बच्चों तथा इंटर व डिग्री कालेज की छात्राओं नेएक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास (ट्रस्ट) के मंत्री शशि भूषण अग्रवाल व श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि एक महीने से कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। मुख्य अतिथि एएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि इस प्रकार की प्रस्तुति देखने को कभी नहीं मिली थी। विशिष्ट अतिथि रवि अग्रवाल ने कहा कि यह मेरे लिए पहला मौका है कि मैं जब अपने समाज के लोगों के बीच उपस्थित हुआ हूं। सुदर्शन दास अग्रवाल ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र भेंट किया तथा शशि भूषण अग्रवाल व सुनील कुमार अग्रवाल ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। सीताराम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल अठवरिया आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अंत में श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन दास अग्रवाल ने सभी के प्रति आभार जताया।
रिपोर्ट-सुबास लाल