पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड बिलरियागंज अंतर्गत ग्राम सभा चांदपुर में रामनरायन राय उर्फ बबलू राय के आवास पर महर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में बैठक हुई जिसमें मानपुर, चांदपुर, श्रीनगर (सियरहां), पटवध कौतुक, पटवध सुधाकर तथा फुलवरिया गांव के लोग लोग एकत्रित हुए।
राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.दिवाकर राय ने बताया कि हमारे भूमिहार समाज के गरीब तबकों की मदद करना ही हमारे संगठन का एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने भूमिहार समाज के गरीब परिवार की बच्चियों की शादी से लेकर शिक्षा तक के मामले में संगठन के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया। अपने समाज के किसी गरीब को गंभीर बीमारी के इलाज में तथा आकस्मिक कोई घटना होने पर हर तरह मदद करने की बात बतायी। उन्होंने बताया कि अभी पिछले महीने हमारे संगठन द्वारा चंद्रमा ऋषि के स्थान पर एक शिविर लगाकर रक्तदान किया गया जिससे किसी को खून के अभाव में जान न गंवानी पड़े। इसी कड़ी में गौरी नारायनपुर गांव में तथा देवड़ा गांव में भी बैठक का आयोजन किया गया था जहां सभी लोगों ने एकजुट होकर संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने का आह्वान किया। इस मौके पर ज्ञानेश्वर राय, मनोज राय, रामानुज राय, दुर्गेश राय, संजय राय, उमेश राय, सर्वेश राय, बृजेश राय, सत्यम राय, शिवम, गौरव राय, अंकुर राय, अशोक कुमार राय, रूद्रप्रकाश राय, सूरज प्रकाश राय, रवि राय, प्रशांत राय, विवेक राय, गुड्डू राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय