आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सेहदा गांव के पास रविवार की भोर में बाइक सवार तीन चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपितों की निशानदेही पर बरईपुर से भी एक बाइक बरामद की गई। तलाशी के दौरान अवैध असलहा, कारतूस के साथ 4500 रुपये नकदी भी मिली। प्रभारी निरीक्षक रुद्रभान पांडेय टीम के साथ किशुनदासपुर सर्विस लेन के पास चेकिंग कर रहे थे। उसी समय किशुनदासपुर की तरफ से तीन बाइक सवार आते दिखे। नजदीक आने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने संदिग्ध प्रतीत होने पर मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को सेहदा पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि तीनों मोटरसाइकिल चोरी की है। हम लोग मोटरसाइकिल चोरी करके बेच देते हैं। उनकी निशानदेही पर एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरईपुर से बरामद की गई। पकड़े गए आरोपितोें में मयंक यादव निवासी कोलपुर, थाना निजामाबाद, रजनीश कुमार व शिवम कुमार निवासीगण ग्राम भोर्रा मकबूलपुर, थाना कंधरापुर शामिल हैं। बरामद मोटरसाकिल की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये आंकी गई है।
रिपोर्ट-सुबास लाल