रेल संरक्षा आयुक्त ने दिया खामियों को दूर करने का निर्देश

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) प्रणजी सक्सेना ने शुक्रवार को खोरासन रोड रेलवे स्टेशन से शाहगंज के बीच (21.6) किलोमीटर रेलवे ट्रैक का मोटर ट्राली से निरीक्षण किया। इस दौरान कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।
मऊ-शाहगंज रेल खंड पर खोरासन रोड-शाहगंज के बीच (21.6 किमी) दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वाेत्तर परिमंडल प्रणजी सक्सेना अन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार को सीआरएस स्पेशल से खोरासन रोड स्टेशन पर लगभग 10.45 बजे पहुंचे। सबसे पहले वे एसएम पैनल रूम पहुंचे, जहां थोड़ी-बहुत खामियां मिलने पर दूर करने का निर्देश दिया। इसके बाद समस्त अधिकारियों के साथ मोटर ट्राली से 57सी गेट पर पहुंचे जहा उन्होंने सारी चीजों को गहनता से देखा। निरीक्षण के समय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) विनीत कुमार श्रीवास्तव सहित मुख्यालय, मंडल एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी थे।
सीआरएस स्पेशल द्वारा शनिवार को शाहगंज से खोरासन रोड रेल खंड पर गति परीक्षण भी किया जाएगा। इसे लेकर रेल प्रशासन ने खोरासन रोड-शाहगंज रेल खंड के बीच पड़ने वाले रेलवे ट्रैक के आस-पास के ग्रामीणों को हिदायत दी कि है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस रेल खंड पर विद्युत ट्रैक्शन/पोलांे से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और अपने बच्चों और पशुओं को रेल ट्रैक के नजदीक न आने दें।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *