हजरत बगदादी शाह रहमतुल्लाह के उर्स मुबारक से गुलजार हुआ इलाका

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव रौजे पर हज़रत बगदादी शाह रहमतुल्लाह का उर्स मुबारक काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंगलवार की रात उर्स को लेकर देवगांव बाज़ार में भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में अक़ीदतमन्द शामिल हुए। इस मौके पर अखाड़े का आयोजन किया गया जो बाज़ार का भ्रमण कर जगह जगह करतब दिखाया। इसकी लोगों ने खूब सराहना की। इस अवसर पर रौजे पर मेले का मंगल की रात आयोजन किया गया।
उर्स कमेटी के लोगों ने बताया कि देवगांव में हर साल उर्स लगता है जिसमें मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें रात क़व्वाली का प्रोग्राम होता है। इस अवसर पर भव्य सजावट आदि करने वाले लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। रौजे को रंग बिरंगे झालर व लाइट से सजाया गया था। इस मौके पर फैज अहमद, रियाज़्जुद्दीन, अनीस क़ुरैशी, शमशेर क़ुरैशी, तनवीर अहमद, अरमान खान, काशिफ़ अंसारी, मुतीन कुरैशी, अदनान अंसारी, जीशान क़ुरैशी, अलीशेर अंसारी, असहद क़ुरैशी, रेहान ख़ान, शमशेर अंसारी, शमसाद अंसारी, कारी असलम, जावेद अहमद अहेमर वकार आदि व्यवस्था में लगे रहे। देवगांव कोतवाल विनय कुमार मिश्र मय फोर्स के साथ चक्रमण करते हुए देखे गए।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *