सेंध काटकर किराना की दुकान व घर से लाखों की चोरी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों रानी की सराय और अतरौलिया में चोरों ने सेंध काटकर दुकान व घर में रखे लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। मौके पर पहंुची पुलिस मुआयना कर लौट गई।
रानीकीसराय थाना क्षेत्र के विट्ठलपुर निवासी रामसहाय यादव की लबे रोड किराना और आटा चक्की की दुकान है। बगल के मकान में परिजन रहते हैं। सोमवार की रात रामसहाय दुकान बंद कर सोने चले गये। इधर चोर रात मंे पीछे से सेंध काट कर दुकान में रखा वाहन किश्त जमा करने का 70 हजार रुपए और अन्य सामान सहित एक लाख का माल समेट ले गये। पीड़ित सुबह देख कर अवाक रह गया। सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर लौट गई। पीड़ित ने तहरीर दे दी है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद हैं।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के बढ़या गांव में आरती जायसवाल पत्नी संजय जायसवाल के घर पर अज्ञात चोरों द्वारा नकब काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने घर में रखे जेवरात, कैश समेत अन्य कई सामानों की चोरी आरती जायसवाल ने बताया कि बीती रात खाना खाकर वह सो गई। सुबह जब उठी तो देखा कि पीछे से नकब काट कर उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित परिजनों ने इस मामले की सूचना स्थानीय ग्राम प्रधान महावीर को दी। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और मामले से थानाध्यक्ष को अवगत कराया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *