फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते तहसील और ब्लाक परिसर सहित ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में छुट्टा पशुओं का आतंक मचा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत के बाद भी अधिकारियों का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है।
सरकार द्वारा छुट्टा पशुओं के लिए गांवों में गौशालाओं का निर्माण कराया गया है। पशुओं के रख रखाव की व्यवस्था के लिए धन भी दिया जा रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता क्षेत्र में देखी जा रही है। फूलपुर तहसील परिसर में दर्जन भर ये पशु प्रतिदिन टहल रहे हैं। जबकि तहसील में एसडीएम, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार सहित तमाम अधिकारी रहते हैं। इसी तरह ब्लाक परिसर में भी ये पशु विचरण कर रहे हैं। पूरे तहसील क्षेत्र की बाजारों एवं सड़को पर बैठे और घूमते देखे जा सकते हैं। ये रात में कस्बा और क्षेत्र की बाजार की सड़कों पर आ जाते हैं जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब तहसील और ब्लाक परिसर का यह हाल है तो ग्रामीण बाजारों और गांवों के हालात कैसे होंगे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय