रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे में स्टेट हाइवे पर पानी निकास के लिए बने नाले की बदतर दशा से सड़कों पर जहां जलभराव हो रहा है वहीं दूषित पानी भी दुर्गंध दे रहा है। नाला को एक दूसरे से जोड़ा ही नहीं गया तो पानी जाय किधर। इसे लेकर नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।
रानी की सराय कस्बे मंे स्टेट हाइवे निर्माण के साथ पानी निकास के लिए नाला भी बना है। निर्माण के दौरान से ही भ्रष्टाचार की भ्ंोट चढ़े नाले पर आवाज उठती रही है। कई जगहों पर नाले पर पटिया ही नहंी लगी। नाले में कचरे घास जमे हुए हैं। जहां पूर्ण हुआ वहां बगैर सफाई के ही उपर घरों के बाहरी हिस्से का निर्माण हो गया है। इससे भी दयनीय हालत है कि नाले को एक दूसरे से जोड़ा ही नहीं गया है। इसी नाले मंे लोगो के घरों का भी पानी आ रहा है। अन्य मौसम मंे तो स्थिति सामान्य रही लेकिन बारिश होते ही कलई खुल गई। जगह जगह पानी जमा है। नाले का गंदा पानी सड़कांे पर बह रहा है। कस्बा ग्राम पंचायत मंे है और यहंा एक सफाई कर्मी है ऐसे में नाले की सफाई भी नही हो पा रही है। मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष साहू ने कहा एक तरफ सफाई कर्मी भी नहीं दूसरे पूरे बाजार मंे नाले का निर्माण ही आज तक पूरा नहीं हो सका तो समस्या का निबटारा कैसे हो। कस्बे के राजेन्द्र कुमार, कमलेश कुमार, विमलेश आदि ने जिला प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा