पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत पटवध सरैया बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक विशालकाय पुराना बरगद का पेड़ अपने आप जमींदोज हो गया। आजमगढ़ से बलियागंज के तरफ जा रहे बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गये।
तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते पेड़ की जड़ों की मिट्टी काफी सिमसिमा गई थी और पेड़ अपने आप रोड पर धराशाई हो गया। बाजार वासियों ने पेड़ की डालों को काटकर किनारे किया तब आवागमन शुरू हुआ। धराशाई हुए पेड़ के ठीक मात्र 20 मीटर आगे एक आम का मोटा सूखा पेड़ जर्जर स्थिति में हो चुका है जिसकी सड़ी हुई डालें टहनिीां टूट कर रोड पर गिर रही है। वन विभाग को कई बार अवगत कराया गया लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। सूखे पेड़ के पास 65 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है जिस दिन अचानक पेड़ धराशाई हुआ उस दिन कोई अप्रिय घटना हो सकती है जिसका इंतजार वन विभाग कर रहा है। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट-बबलू राय