आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जहानागंज कस्बे के शाह फैसल की तहरीर पर नगर पंचायत जहानागंज अध्यक्ष सरफराज अहमद सहित नौ लोगों के विरुद्ध शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी है। कस्बे के कारखाना निवासी शाह फैसल पुत्र वलीजान ने तहरीर में आरोप लगाया कि नगर पंचायत की ओर से कस्बे में नाली का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें गंदे पानी एवं घटिया सामग्रियों का उपयोग हो रहा था। इस पर एतराज किया तो काम करा रहे लोगो ने अपशब्द बोलते हुए कहा की अध्यक्ष के आदेशानुसार हम लोग काम करवा रहे हैं, तुम कौन होते हो आपत्ति करने वाले। जब यह बात उन लोगों ने अध्यक्ष को बताया, तो उन्होंने रात करीब 7.39 बजे मोबाइल पर फोन करके अपने घर बुलाया। उनके घर पहुंचा तो वहां तमाम लोग बैठे थे और इस बात को लेकर अपशब्द बोलने लगे। आपत्ति करने पर लोग मुझे लात-घंूसे से मारने लगे। शोर करने पर कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया, तो उन लोगो ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। शाह फैशल ने इस घटना को लेकर थाने में नगर पंचायत अध्यक्ष सरफराज अहमद, रियाज शाहनवाज, जुल्फिकार, राइस सहित नौ लोगों के विरुद्ध तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी कृष्णकुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट–
राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण हो रही साजिशः सरफराज
आजमगढ़। खुद के खिलाफ मारपीट के आरोपों पर नगर पंचायत अध्यक्ष सरफराज अहमद ने सफाई दी है। कहा राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते मेरे खिलाफ साजिश की गई है। घर बुलाकर केवल यह कहा गया कि अगर आपको कोई एतराज हो तो आप बताइए। वहां पर मारपीट जैसी कोई वारदात नहीं हुई है। शिकायतकर्ता के आने से लेकर जाने तक सारा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस जब चाहे उसे देख कर सच्चाई जान सकती है।
रिपोर्ट-सुबास लाल