फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को फूलपुर अधिवक्ता संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ इलाहाबाद द्वारा पारित प्रस्ताव का समर्थन करने का निर्णय लिया गया।
अधिवक्ता संघ द्वारा जिला अधिवक्ता संघ इलाहाबाद द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश अधिवक्ता मौलिक अधिकार संरक्षण अधिवेशन में पारित प्रस्ताव का संघ द्वारा अनुपालन करने का निर्णय लिया गया। अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया कि 24 सितंबर से 26 सितंबर तक सभी अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस दौरान न्यायिक कार्य संपादन में अधिवक्ता के मौजूद न रहने पर वादकारियों का कोई अहित न हो। इस अवसर पर त्रिभुवन नाथ पांडेय, गुलाम मोहम्मद, प्रवीण कुमार यादव, मुमताज अहमद मंसूरी, बृजराज यादव, देवी शरण पांडेय, विजय कुमार सिंह, दिनेश चंद तिवारी, अनिल पांडेय, रमेश चंद शुक्ला, अबुसाद, राजेश कुमार यादव, लालचंद गौड़, रामानन्द यादव, राजकुमार प्रजापति, चंद्रेश यादव, लालचंद यादव, फूलचंद यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता संघ अध्यक्ष श्रीराम यादव एवं संचालन मंत्री घनश्याम तिवारी ने किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय