आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्वांचल शिक्षा समिति मनचोभा के प्रांगण में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाया गया। संस्था के प्रबंधक रासबिहारी यादव ने बताया कि यह दिन सांकेतिक भाषाओं के महत्व और सुनने में अक्षम व्यक्तियों के अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के लिए समर्पित है। उन्होंने अपील किया िकवे सांकेतिक भाषा के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ाएं और इस क्षेत्र में सामाजिक समावेशिता को बढ़ावा दें। हमें इस दिशा में सार्थक कदम उठाने की जरूरत है ताकि सुनने में अक्षम व्यक्ति समाज में अपने अधिकारों का पूर्ण उपयोग कर सकें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव