आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया है कि आनन्दी बेन पटेल, राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार का 23 सितम्बर सोमवार को जनपद आजमगढ़ में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
जनपद में धारा-163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 पूर्व से ही प्रवृत्त है। आनन्दी बेन पटेल, राज्यपाल, उत्तर प्रदेश सरकार का जनपद आजमगढ़ में भ्रमण के दौरान 23 सितम्बर सोमवार को कार्यक्रम स्थल महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्व विद्यालय परिसर आजमगढ़ को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है तथा कार्यक्रम स्थल के 5 किमी की परिधि में सभी प्रकार के ड्रोन उड़ान/संचालन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
रिपोर्ट-दीपू खरवार