ईजा ने किया केंद्रीय संयोजक पवन कुमार को सम्मानित

शेयर करे

तरवां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई द्वारा हरिऔध कला भवन पहुंचकर लोक दायित्व के केंद्रीय संयोजक पवन कुमार को एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडेय एवं जिला प्रभारी विशाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक सिंह, सचिव सूरज सिंह ने अंग वस्त्रम एवं संगठन की वार्षिक पत्रिका आइडियल इंडिया भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात केंद्रीय संयोजक के साथ राजघाट पहुंचकर आगामी 22 सितंबर को जिलाधिकारी के निर्देशन में आजमगढ़ महोत्सव में स्वस्थ नदियां स्वस्थ समाज विषय पर होने वाली संगोष्ठी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए केंद्रीय संयोजक पवन कुमार ने कहा कि नदियां राष्ट्र पुरुष की धमनियां एवं शिरायें हैं। अगर यह बाधित हुई तो राष्ट्र पुरुष को हृदय रोग हो जाएगा। इस अवसर पर विशेष सचिव राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता एवं अन्य पर्यावरण विशेषज्ञ का आगमन हो रहा है। इस अवसर पर अलंकार कौशिक राम, कथा वाचक अरविंद सिंह, जय सिंह, विवेक कुमार सिंह, अजय चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दीपक पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *