फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति के संबंध में विभिन्न पटल के कार्यांे के अभिलेखीय परीक्षण हेतु संयुक्त विकास आयुक्त आजमगढ़ धर्मेंद्र सिंह ने शुक्रवार को फूलपुर ब्लाक का निरीक्षण किया।
संयुक्त विकास आयुक्त आजमगढ़ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय फूलपुर पहुंचे। खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में बैठकर आरजीआरएस मनरेगा आडिड परिपालन राज्यवित्त प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ भारत मिशन सामुदायिक शौचालय एनआरएलएम जैसी महत्वपूर्ण महात्वाकांक्षी सरकारी योजनाओं की प्रगति का एक-एक बिंदु का अवलोकन किया। दो घंटे तक चले अभिलेखीय परीक्षण में संबंधित पटल के जिम्मेदार इधर-उधर भागते हुए अपनी ब्यवस्था सुदृढ़ करने में लगे रहे। निरीक्षण उपरान्त संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा महात्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जा रहा है। सभी योजनाओं के संबंधित अभिलेख सही पाए गए परन्तु आरजीआरएस निस्तारण ब्यवस्था से मुझे संतुष्टि नही मिली क्योंकि शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से सन्तुष्ट किया जाना ही आन लाइन शिकायत का मतलब है। शिकायतकर्ता से अगर मोबाइल से बात की जाती है तो भी निस्तारण रिपोर्ट में उस बात का उल्लेख किया जाय। वास्तव में शिकायतकर्ता आपके निस्तारण प्रक्रिया से संतुष्ट होकर खुश हो। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी, एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव, लेखाकार राजकुमार, रहमतुल्लाह खां, आईजीआरएस लिपिक राजेन्द्र वर्मा, सहकारिता एडिओ आईएसवी राजेन्द्र प्रसाद यादव, वरिष्ठ लिपिक संजय सिंह, मनरेगा लेखा सहायक सलमान सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण समाप्ति के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय