आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) योजनान्तर्गत गवर्निंग बोर्ड एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत डीएफएसएमईसी एवं अन्य केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि नवीन कृषि प्रौद्योगिकी, तकनीकी के बारे में किसानों को जागरूक बनाने, ज्ञानवर्धन करने तथा समुचित उपयोग हेतु दक्षता उन्नयन के उद्देश्य से अन्तर्राज्यीय, राज्य के अन्तर्गत तथा जनपद के अन्तर्गत किसानों का प्रशिक्षण कराया जाय। उन्होने कहा कि किसानों को अन्तर्राज्यीय प्रशिक्षण, राज्य के अन्तर्गत प्रशिक्षण, जनपद के अन्तर्गत आवासीय प्रशिक्षण तथा जनपद के अन्तर्गत प्रशिक्षण देकर लाभान्वित कराया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को कृषि की नवीनतम प्रौद्योगिकी के सफल प्रयोगों को देखकर विश्वास करने के सिद्धांत पर लक्ष्य बनाकर भ्रमण कराया जाय। उन्होने कहा कि राज्य के बाहर, राज्य के अन्दर एवं जनपद के अन्दर भ्रमण कर आने वाले किसानों का उपयोग सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि भ्रमण पर जाकर नवीनतम प्रौद्योगिकी का ज्ञान अर्जित करने वाले किसान अन्य कृषकों के बीच जाकर अपनी जानकारी को साझा करें।
उप निदेशक कृषि मुकेश कुमार द्वारा जिलाधिकारी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत कलस्टर प्रदर्शन, बीज वितरण, पौध एवं मृदा सुरक्षा प्रबन्धन, कृषि उपकरण एवं कृषि यंत्र, सिंचाई प्रबन्धन यंत्र, फसल पद्धति आधारित कृषक प्रशिक्षण, लोकल इनिशिवेटिव मद, परियोजना प्रबन्धन दल आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव