हिन्दी दिवस पर सम्मानित हुए शिक्षक डॉ. मोहम्मद अरशद

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बसही इकबालपुर निवासी शिब्ली इंटर कालेज के हिंदी के शिक्षक डॉ. मोहम्मद अरशद को हरिऔध कला केंद्र में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। उनके सम्मानित किए जाने का समाचार प्राप्त होते ही पैतृक गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्हें डॉ.आर्यन त्रिपाठी पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश तथा राजीव रंजन सांस्कृतिक कार्यकर्ता व जनसंपर्क अधिकारी हरियाणा सरकार ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। डॉ.मोहम्मद अरशद 24 वर्ष से शिब्ली इंटर कालेज में हिंदी के अध्यापक हैं। वह एक कुशल एवं अनुशासित अध्यापक माने जाते हैं। विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में नियमित लेखन एवं संगोष्ठी में वह सहभागिता करते रहते हैं।
उन्होंने जौनपुर जनपद के सबरहद गांव निवासी प्रसिद्ध सूफीवादी कवि नूर मोहम्मद शाह ‘कामयाब’ पर शोध भी किया है जिनका मकबरा आजमगढ़ के भादों गांव में स्थित है। हरिऔध कला केंद्र आजमगढ़ में उन्हें डॉ.मनीषा मिश्रा द्वारा संचालित साहित्यानुरागी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रोजगार परक हिंदी की चुनौतियां नामक विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि डॉ.आरएन त्रिपाठी पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि डॉ.अंगीरा भारद्वाज अध्यक्ष आकांक्षा समिति तथा मुख्य वक्ता के रूप में राजीव रंजन सांस्कृतिक कार्यकर्ता व जनसंपर्क अधिकारी हरियाणा सरकार मौजूद रहे। अध्यक्षता अमरनाथ राय प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ ने की। इस अवसर पर ‘सिंहावलोकन’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।
इसी क्रम में डॉ.रणधीर सिंह, प्रधानाचार्य उद्योग विद्यालय इंटर कालेज कोयलसा आजमगढ़ को मुख्य अतिथि डॉ. आरएन त्रिपाठी, पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *