रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंपोजिट विद्यालय सरायमीर में पूर्व छात्र परिषद के गठन के लिए हुई बैठक में विद्यालय के पूर्व छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के पूर्व छात्र रहे डॉ.जेपी यादव, अभिमन्यु राय, कैलाश मौर्य तथा अजय पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय के छात्रों ने प्रांगण में पधारे सभी पूर्व छात्रों का चंदन टीका लगाकर उनका स्वागत किया। पूर्व छात्रों ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा किया तथा विद्यालय के निरंतर प्रगति के लिए सहयोग का वादा भी किया।
पूर्व छात्र परिषद के संयोजक अभिमन्यु यादव ने बताया कि पूर्व छात्रों ने व्यापार शिक्षा राजनीति खेल तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इन सभी पूर्व छात्रों के अनुभव व ज्ञान का लाभ वर्तमान विद्यालय के छात्र छात्राओं को बौद्धिक संपदा के रूप में मिल सके तथा पूर्व छात्रों को एकजुट करने के लिए पूर्व छात्र परिषद का गठन किया जा रहा है। डॉ. जेपी यादव के नेतृत्व में छात्र परिषद का गठन किया गया।
मुख्य अतिथि अभिमन्यु राय ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि जिस प्रकार से हम लोगों के समय में शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों का योगदान महत्वपूर्ण रहा है तथा सभी लोग सरकारी स्कूलों में ही अध्ययन करने आते थे आज भी सभी वर्ग के लोगों को विद्यालय से जोड़ने की आवश्यकता है। इस अवसर पर श्रीनाथ प्रजापति, दुर्गेश राय, मुन्ना गौड़, प्रदीप कुमार, डॉ.अजय पांडेय, गोपाल विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव, अखिलेश भारती, रंजन राय, प्रिया राय, रश्मि मौर्य, कंचन, रंजना प्रजापति, भवानी शंकर सिंह, राम अवतार, विकास सोनी, विद्यासागर प्रजापति आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता महमूदूल हसन तथा संचालन अभिमन्यु यादव ने किया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा