लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेवसा गांव में गुरुवार को अपराह्न दो बजे के करीब आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेवसा गांव निवासिनी रेखा देवी 40 वर्ष पत्नी धनीलाल तेज बारिश होने के चलते घर के बाहर सुखाने के लिए टांगा गया कपड़ा हटाने के लिए जैसे ही घर के बाहर निकली, तभी तेज आवाज़ के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। आनन फ़ानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे लालगंज सौ शैया हॉस्पिटल ले जाया गया जहां महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर आवश्यक कार्यवाही आरंभ कर दी है। मृतका एक लड़के और दो लड़की की मां थी। मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद