एसआईवी एड्स के प्रति किया गया जागरूक

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, के सभागार में स्नातक स्तर के सभी छात्र एवं छात्राओं को एचआईवी एवं एड्स के बारे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के योगेन्द्र एवं शसजल राय ने जागरूक किया।
इंटेंसिफाइड-4 कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता एवं प्रदर्शनी के आयोजक योगेंद्र एवं सजल राय ने बताया कि एचआईवी एक ऐसा वायरस है जो मानव शरीर में पाया जाता है तथा मनुष्य की प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे कम या नष्ट कर देता है। इसी प्रकार एड्स यह एचआईवी की आखिरी अवस्था है। जब शरीर रोगों से लड़ने की अपनी ताकत खो बैठता है। यह वह अवस्था है जिसमें मनुष्य में एचआईवी के साथ-साथ एक या अधिक बीमारी के लक्षण दिखने लगते हैं। एचआईवी एक महीने बाद एड्स का रूप ले लेता है। उन्होंने एचआईवी कैसे फैलता है, एचआईवी व एड्स से सुरक्षा के तरीके एवं उसके उपचार के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ.अतुल कुमार यादव, डॉ.नीरज श्रीवास्तव, डॉ.प्रियंका जायसवाल, शुभम गिरी, एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *