अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के गहजी गांव में नहर रोड पर मिथिलेश सिंह की दुकान के पास मंगलवार के दिन करीब 3ः30 बजे फूलपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक राजबहादुर निषाद पुत्र राम पूजन निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम धरौली थाना अहरौला का सामने से आ रही पिकअप वाहन कुचलते हुए भाग निकली जिससे मौके पर ही गंभीर रूप से चोटिल राज बहादुर की मौत हो गई। राजबहादुर अपने बहन के घर फूलपुर जियूतीया देने गया था और वहीं से वापस घर लौट रहा था तभी यह घटना हो गई। राजबहादुर चार भाइयों में सबसे बड़ा था और उसके दो पुत्र दो पुत्रियां हैं। इसकी सूचना जैसे ही परिवार के लोगों को लगी कोहराम मच गया। परिवार के लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। इसकी सूचना अहरौला पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची अहरौला थाने की पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा की कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद