फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड रानी की सराय के ग्राम सभा फरिहा में सांस की बीमारी यानी डिप्थीरिया से दो बच्चों की मौत हो गई थी जिससे पूरा गांव भयभीत हो गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार के नेतृत्व में गांव में डिप्थीरिया से बचाव के लिए एक से 14 वर्ष तक लगभग 1100 बच्चों का टीकाकरण हुआ। लेकिन हादिया पुत्री तारिक 6 वर्ष को डिप्थीरिया की शिकायत पर स्वजन पहले सरायमीर निजी चिकित्सालय ले गए। परंतु वहां के डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डिप्थीरिया का नाम सुनते ही पूरा परिवार भयभीत है। खंड चिकित्सा अधिकारी रानी की सराय डा.मनीष त्रिपाठी ने कहा कि बच्ची के बीमार होने की सूचना है। उस को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव