सर्पदंश के बाद अस्पताल में भर्ती बालिका की भी मौत

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों को शनिवार की रात सर्प ने दंश मार दिया था, जिससे एक वर्षीय बालक की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई थी। मृतक की बहन और मां दोनों वाराणसी स्थित अस्पताल में भर्ती थीं। जहां उपचार के दौरान मंगलवार को प्रातः 8 बजे बालिका स्वीटी की भी मौत हो गयी।
विदित हो कि सलेमपुर दलित बस्ती के रहने वाले बाबूलाल पुत्र नन्हकू की बहू अपने एक वर्षीय बेटे विराट को चारपाई में मच्छरदानी लगाकर सुलाई थी जहां मच्छरदानी में घुसे सर्प ने उसे दंश मार दिया। अनभिज्ञता में मां इंद्रकला पत्नी शेखर राज और पुत्री स्वीटी के भी मच्छरदानी में प्रवेश करते ही सर्प ने दंश मार दिया। आनन-फानन में तीनों को लालगंज स्थित सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया जहां से स्थिति नाजुक देखते हुए तीनों को रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उन तीनों को लेकर जौनपुर सदर अस्पताल गए। वहां से भी रेफर कर दिए जाने के बाद तीनों को लेकर परिजन वाराणसी चले गये जहां रविवार को सुबह 5 बजे एक वर्षीय विराट पुत्र शेखर राज की मौत हो गई थी। जबकि इंद्रकला और स्वीटी गंभीर अवस्था में उपचारार्थ स्पताल में भर्ती थीं। दौरान इलाज स्वीटी की भी मंगलवार को प्रातः 8 बजे मौत हो गई। मां अस्पताल में जीवन और मौत से अब भी संघर्ष कर रही है। इस दुखद हादसे के बाद जहां उसकी गोद सूनी हो गई वहीं गांव में पूरी तरह शोक की लहर दौड़ गई है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *