आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत वितरण केंद्र पुष्पनगर क्षेत्र के खरसहन कला दीदारगंज थाना के पीछे सौ मीटर दूरी पर दीदारगंज इमादपुर मार्ग के किनारें लगा हुआ 25 केवीए का ट्रांसफार्मर दो सप्ताह से खराब हो गया है जिससे लगभग सौ घरों में अंधेरा ब्याप्त है तथा उमस भरी गर्मी में पंखा तथा अन्य विद्युत उपकरण निष्प्रयोज्य साबित हो रहे हैं। बगल स्थित थाना में भी कामकाज में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को बदल कर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगानें के लिए प्रदर्शन किया। ट्रांसफार्मर को बदल कर 63केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर नें मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि 63 केवीए का ट्रांसफार्मर हमारे विधायक निधि से निर्गत कर नया ट्रांसफार्मर लगवाया जाय।
इस अवसर पर प्रिंस यादव, अभिषेक यादव, सुजीत यादव, सोहराब अहमद, मोहम्मद समद, विनोद प्रजापति, नीरज, विकास, सुधांशु, सौरभ आकाश आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल