आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ’गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पायं, बलिहारी गुरु आपनो गोविंद दियो बताय’। शिक्षक दिवस पर कुछ ऐसा ही भाव दिखा शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के अंदर। एक दिन पहले से गुरु सम्मान की तैयारी की, तो शिक्षक दिवस पर उन्हें जलपान और उपहार देकर शीश झुकाया। शिक्षकों ने भी गुरु धर्म निभाया तो बदले में जीवन में सदैव आगे बढ़ने का आशीष मिला। कई स्थानों पर केक काटकर बच्चों ने शिक्षक दिवस मनाया। कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
शहर के जीजीआइसी में आयोजित कार्यक्रम का शिक्षिका मधुश्री यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उसके बाद छात्राओं को शिक्षक दिवस के बारे में जानकारी दी। कहा कि एक बालिका अगर शिक्षित हो गई, तो उसे भी आगे चलकर गुरु मां का स्थान प्राप्त हो जाता है, क्योंकि वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ संस्कार दे सकती है।
इसी क्रम में सीपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स में डॉ.राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस पर संस्थापक अयाज अहमद खां एवं प्रधानाचार्या, वरिष्ठतम अध्यापकों के हाथों माल्यार्पण कराया गया। छात्र/छात्राओं ने शिक्षकों के लिए कविता, गुरूवंन्दना इत्यादि प्रस्तुत किया। छात्र/छात्राओं ने केक काटा साथ ही अध्यापक व अध्यापिकाओं की भूमिका का निवर्हन करते हुए विद्यालय के कार्यभार को संभाला। संस्थापक अयाज अहमद खां ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हेें ससम्मानित उपहार स्वरूप भेंट प्रदान की और कहा कि अपने दायित्वों को पूर्णनिष्ठा के साथ निर्वाह करंे। प्रधानाचार्या रेखा सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस शिक्षकों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।
इसी क्रम माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट ने श्री नरोत्तम ब्रह्म इंटर कॉलेज सुन्दरपुर में डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शिक्षक दिवस मनाया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि राधाकृष्णन जी देश के राष्ट्रपति थे और उन्होंने अपना जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया, क्योंकि वह जानते थे कि देश को प्रगति के पथ पर अध्यापक ही ले जा सकता है। इस अवसर पर बजरंग सिंह, डॉ० रामजनम दूबे, अरविन्द कुमार, भानुप्रताप गुप्ता, अनिल सिंह, झीसा देवी, संजय, रामधनी, अम्बिका, हरिश्चन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।
पटवध प्रतिनिधि के अनुसार बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत विद्यांतर इंटरनेशनल स्कूल पटवध कौतुक में शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला गया। बच्चों द्वारा शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर विपिन राय आदि ने सामूहिक रूप से केक काटा। बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस मौके पर राघवेंद्र, अरुण दुबे, सायरा खान, दिवाकर सिंह, अर्चना राय, प्रज्ञा राठौर, श्वेता यादव, धीरज वर्मा आदि उपस्थित थे।
कप्तानगंज प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न सरकारी तथा गैर शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। मोलनापुर नत्थनपट्टी बाजार में स्थित विजय कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए। डायरेक्टर विजय कुमार ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर खुशी यादव, प्रीति यादव, रोशनी कन्नौजिया, ममता यादव, शीतल चौबे, श्रेया यादव, रुचि यादव, शाह आलम आदि उपस्थित रहे।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर निपुण विद्यालयों के शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक ही देश का भविष्य बनाने का काम करते हैं। शिक्षकों को अपना अमूल्य समय छात्रों के बेहतर शिक्षा पर देना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षक अखिलेश सिंह, रामचंद्र, राम उजागिर, शैलेश यादव, राजेश कुमार, रूमा, बृजेश मोदनवाल, सुनील कुमार वर्मा आदि को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर दीक्षारंभ कार्यक्रम और प्राचार्य सहित गुरुजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में दो वर्ष पूरा होने पर प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह का सम्मान किया गया तथा नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्री सिंह को माल्यार्पण, प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 की प्रमुख विशेषताओं को रेखांकित किया। डॉ.अतुल कुमार यादव ने प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह के अकादमिक जीवन पर प्रकाश डाला तथा महाविद्यालय की आवश्यकताओं को उनके समक्ष रखा। सर्वेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को विद्या अध्ययन के महत्व को समझाया। आशीष कुमार सिंह, डॉ.अखिलेश कुमार उपाध्याय, डॉ. प्रियंका जायसवाल, डॉ.लक्ष्मी वंदना विश्वकर्मा, सुष्मिता सिंह, डॉ. संगीता वर्मा, डॉ.सीमा सिंह, डॉ.सुनील सिंह ने भी अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर शुभम गिरी, फेकू यादव, पखंडू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ.नीरज कुमार श्रीवास्तव ने किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल