श्री बाबा परमहंस जी न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष चुने गये चुट्टूर

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के प्रसिद्ध बाबा परमहंस कुटी प्रांगण में एक खुली बैठक निवर्तमान प्रबन्धक राकेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में अयोजित की गई। जिसमें पांच दावेदार होने की दशा में सर्वसम्मति से वोटिंग हुई। मनोज सेठ, निखिल जायसवाल की देखरेख में वोट डाले गए जिसमें 134 लोगो ने अपने मत का प्रयोग किया। राजेश मोदनवाल चुट्टूर 94 मत पाकर विजेता घोषित किये गये। दूसरे स्थान पर विजय जायसवाल 24 मत, सुरेश मौर्य को 13 मत, अमरनाथ बरनवाल को 2, हरिश्चंद सोनी को एक मत प्राप्त हुआ। नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश मोदनवाल ने कहा मैं समाज के लोगो को एकजुट कर विचार विमर्श कर कार्य करूंगा। मन्दिर में बने धर्मशाला में नगर पंचायत प्रशासन के अनावश्यक हस्तक्षेप को समाप्त करवाऊंगा। मंदिर परिसर में सारे कार्य रजिस्टर्ड न्यास ट्रस्ट द्वारा कराए जाएंगे। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल, अजय जायसवाल, दशरथ मोदनवाल, अवधेश, राजीव, अतुल, अभय सिंह लालू, मनीष, मनोज, अखिलेश, चन्दन, अर्जुन, दीपक, अजय आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *