सीएमओ के पास पहुंचा अनंतपुरा के बंद स्वास्थ्य केंद्र का मुद्दा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर के अनंतपुरा मुहल्ले में संचालित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र को अन्यत्र स्थापित करने नागरिकों को होने वाली असुविधा का मुद्दा बुधवार को सीएमओ दरबार तक पहुंच गया। अनंतपुरा-गुरुटोला वार्ड के सभासद एवं जिला योजना समिति के सदस्य मुहम्मद अफजल ने सीएमओ से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से मुहल्ले में स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत और नागरिकों की समस्या से अवगत कराया।
अफजल ने बताया कि हजारों की संख्या वाले वार्डवासियों को उपचार हेतु अन्यंत्र जाना पड़ता है, जबकि पहले उक्त केंद्र से छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज हो जाता था। वार्ड में हजारों लोग निवास करते है। खास बात यह कि स्वास्थ्य केंद्र मलिन बस्ती में संचालित होने से गरीबों को काफी राहत मिलती थी। न जाने विभाग को क्या हुआ कि इसे बंद कर कहीं अन्यत्र स्थापित कर दिया गया। इस मुहल्ले के आखिरी छोर पर कोलघाट आदि गांव हैं, जहां पर बहुत से गरीब तबके लोग निवास करते हैं। अगर स्वास्थ्य केंद्र पूर्व की भांति संचालित किया जाएगा तो अनंतपुरा, गुरुटोला, कटरा के अलावा कोलघाट, बाग लखरांव आदि गांवों की जनता पैदल चलकर केंद्र पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेगी। यहां पर शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं का भी प्रसार-प्रचार भी हो सकेगा। उन्होंने बताया कि अगर जिला स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई, तो स्वास्थ्य केंद्र को संचालित कराने के लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर वर्तमान स्थिति से अवगत कराएंगे। अफजल ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द विभागीय टीम भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराकर उचित निर्णय लिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान अजय सिंह, हरिओम सिंह, अनुराग सिंह, निथिश रंजन तिवारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *