ड्यूटी जा रहे होमगार्ड को ट्रक ने कुचला, मौत

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के लौदह इमादपुर निवासी होमगार्ड का जवान मंगलवार को थाने से डाक लेकर जा रहा था। बिन्द्रा बाजार मार्ग स्थित नवजीवन अस्पताल के पास ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त गांव निवासी रामबदन यादव 45 वर्ष पुत्र रामअधार यादव बाइक से मेंहनगर थाने से सीओ सर्किट लालगंज डाक ले जा रहा था। थाने से 2 किमी पहले ही मेंहनगर वाया बिन्द्राबाजार मार्ग पर स्थित नवजीवन अस्पताल के सामने बिन्द्राबाजार से मेंहनगर की तरफ जा रहे ट्रक को ओवरटेक करना चाहा कि ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया जिससे अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिर गया। ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ जाने से उसकी मौत हो गयी। नवजीवन अस्पताल के पास मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा किया। इसी दौरान स्टेट बैंक पर रूटीन के दौरान महिला दरोगा रानी साहू चेकिंग कर रही थी लोगों ने महिला दरोगा को घटना क्रम से अवगत कराया तो तत्काल मौके पर जाकर चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले ली। सूचना पर थाना प्रभारी अनुराग कुमार घटना स्थल पर पहुंचे गये और शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया। मृतक के पास तीन पुत्र तीन पुत्रियां हैं। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी शांति देवी रह रहकर बेहोश हो जा रही है।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *