रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र में एक पखवाड़े मंे हुई एक भी चोरी का राजफाश न होने से ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के मझगावां गांव में सात अगस्त को चोर घर में लगे जंगले को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये थे। अनुराग सिंह के घर से चोर 25 हजार नकदी, आभूषण, कपड़े उठा ले गये थे जबकि अभय सिंह के घर मंे लोगो के जगने से प्रयास विफल हो गया था। मामले मंे फोरेंसिक टीम भी जांच की थी। तीन अगस्त को अराजकत्तवों ने रुदरी मोढ़ पर लबेरोड टिल्ठू की मिठाई की दुकान के आलमारी का शीशा तोड़ मिठाई उठा ले गये थे। आठ अगस्त को ऊजीगोदाम बाजार मंे बंशराज समेत दो लोगों के वाहनो की बैट्री चोर खोल ले गये थे। 31 अगस्त की रात खालिसपुर मंे स्थित अबुल बशर की मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ कर लैपटाप, मोबाइल सेट उठा ले गये। इसी बाजार मंे इसी रात मो.शहरी की जनरल स्टोर की दुकान से हजारों रुपये के सामान चुरा ले गये थे। ताबडतोड़ चोरी की घटनाओं ने पुलिस सक्रियता की पोल खोल दी है। राजफाश न होने से लोग रतजगा कर रहे हैं। नागरिकों ने घटनाओं के खुलासे की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा