किसी के दबाव में न्याय नहीं होगा प्रभावित: तहसीलदार

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील सभागार में बार एसोशिएसन फूलपुर और बेंच का परिचय समारोह आयोजित किया गया। नवागत तहसीलदार कमल कुमार सिंह के परिचय समारोह में बार औऱ बेंच के सहयोग पर चर्चा किया गया। निर्वतमान तहसीलदार द्वारा बिना सुने मुकदमों के निस्तारण का मुद्दा अधिवक्ताओं द्वारा उठाया गया।
अधिवक्ताओं ने परिचय समारोह में कहा कि बार और बेंच के सहयोग से कम से कम हफ्ते में तीन दिन कोर्ट चलाया जाय जिससे वाद का निस्तारण किया जा सके। बार एसोशिएसन अध्यक्ष श्रीराम यादव ने कहा कि बार और बेंच के सहयोग से ही वादों का निस्तारण किया जा सकता है। नवागत तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता का काम है पीड़ित को न्याय दिलाना और अधिकारी का काम है तत्काल न्याय दे। समय को बर्बाद करना उचित नही है। कोर्ट चलाने में सहयोग करें। मेरा प्रयास रहेगा अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण करूंगा। किसी के दबाव में न्याय प्रभावित नही होगा। बेंच का सम्मान किया जाएगा। बार एशोसिएशन की भी जिम्मेदारी बनती है कि सम्मानजनक ढंग से बेंच के साथ अधिवक्ता पेश हों। जहां तक बिना सुने मुकदमों का निस्तारण किये जाने का मामला आया है, उन फाइलों पर पुनः विचार किया जाएगा। अध्यक्षता श्रीराम यादव एवं संचालन घनश्याम त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक, राम नरायन यादव, त्रिभवन पाण्डेय, इश्तियाक अहमद, प्रदीप सिंह, महेंद्र यादव, ईश्वर देव मौर्य, बिजय सिंह, जितेन्द्र यादव, अंगद यादव, मुमताज मंसूरी, सतिराम, नीरज पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *