आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राणी सती श्याम भक्त मंडल की ओर से भादी महोत्सव के क्रम में आयोजित दादी राणी सती महोत्सव से पूर्व रविवार की सुबह मारवाड़ी धर्मशाला परिसर से कलश शोभायात्रा निकाली गई। सिर पर कलश लेकर चल रहीं महिलाएं व अन्य भक्त दादा के नाम का जयकारा लगा रहे थे, तो साथ में डीजे पर दादी से जुड़े भजनों की फुहार में साथ चल रहे सभी लोग सराबोर होते दिखे। कलश यात्रा जिस रास्ते से गुजर रही थी वहां लोगों ने फूलों की बारिश कर अपनी आस्था जताई।
भक्त मंडल के सदस्यों ने पहले दादी मां की पालकी सजाई गई और विभिन्न प्रकार के फूलों से दादी मां का श्रृंगार किया। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों को उड़ाकर यात्रा की शुरुआत हुई। कलश यात्रा मारवाड़ी धर्मशाला परिसर से शुरू होकर जामा मस्जिद, पुरानी कोतवाली, चौक होते हुए पुनः मारवाड़ी धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुई। पूरे रास्ते सिर पर कलश लिए नाचते और भजन गुनगुनातीं महिलाएं लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। धर्मशाला पहुंचकर दादी मां की आरती उतारी गई। भक्तों ने मारवाड़ी धर्मशाला में प्रवेश किया। जहां जलपान के साथ ही श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ हो गई महोत्सव की शुरुआत। इस मौके पर आशुतोष रुंगटा, शुभम अग्रवाल, पारितोष रुंगटा, प्रत्यूष डालमिया, हिमांशु अग्रवाल, सौरभ डालमिया, अमृत अग्रवाल, सविता खंडेलिया, सविता तुलस्यान, पूजा रुंगटा, पारुल रूंगटा, श्वेता अग्रवाल, अभिषेक खंडेलिया, शोभित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम, भोला जालान, अमृत अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अंशु अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार